Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड 

आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्रैक रिकॉर्ड बताते हुये देश को कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड भी बताया। चुनावी तापमान में बढ़त देखी जा रही है। ट्रैक रिकॉर्ड बताते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा आप इस विडियो में भी देख सकते हैं :

तेलंगाना के चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह से भाजपा और कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बताया : "भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को नरमी..." 

हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा। 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे। 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे..."

तेलंगाना : महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है। कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है। कांग्रेस ये भी जानती है की बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था। धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा। इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा। फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है।"

हैदराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने आरक्षण के विषय पर अपने पार्टी की सफाई देते हुये कहा कि आरक्षण का चौकीदार संविधान है :

वहीं अमेठी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "संविधान बदलने की बात किसने की? किसके प्रत्याशियों ने की?... क्यों बदलना चाहते हैं संविधान? क्योंकि संविधान अधिकार देता है, आरक्षण देता है, आंदोलन का अधिकार देता है... देश में जो परिस्थितियां बन रही हैं उसमें जनता समझ रही है कि अगर इस तरह से चलता रहा तो लोकतंत्र संकट में है..."


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
https://trapdoortissuepush.com/jashz7jx?key=54cdd6bd7273b6d9d1fc071214c4cd35