News Most One Post - प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 17/05/2024

  News Most One Post - प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 17/05/2024 

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार में दिन भर के प्रमुख समाचार को समाहित किया जाता है अर्थात एक पोस्ट में ही दिन भर के प्रमुख समाचारों का अवलोकन करना सरल हो जाता है। कई समाचार ऐसे भी होते हैं जिनकी कड़ियाँ एक-दूसरे से जुड़ी होती है जिसे समझना यहां सरल हो जाता है।

प्रमुख समाचार पढ़ो एक बार : 17/05/2024

कांग्रेस के कारण ही भारत आज विकसित राष्ट्र नहीं है

आज मुंबई में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये मोदी ने एक ऐसा सच बताया है जो प्रत्येक भारतीय को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। यद्यपि मोदी ने मात्र संक्षेप में बताया है लेकिन देश के बुद्धिजीवी वर्ग को, मीडिया को इस विषय पर गंभीरता से विमर्श करने की अपेक्षा है। भले ही मोदी को गलत सिद्ध करने के लिये करें लेकिन अभी भी इन स्वघोषित बुद्धिजीवियों और निष्पक्ष मीडिया को चुनावी मुद्दा कहकर विमर्श से मुंह नहीं मोड़ना चाहिये।

मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद गांधी जी की सलाह पर अगर कांग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पांच दशक आगे होता। आजादी के बाद भारत की सभी व्यवस्थाओं का जो कांग्रेसीकरण हुआ, उसने देश के पांच दशक बर्बाद किए हैं"

जितने भी मुद्दे आप स्वयं ही कहते हैं कि चुनाव के ये मुद्दे होने चाहिये उन्हीं मुद्दों का तुलनात्मक विश्लेषण देश के समक्ष प्रस्तुत कीजिये। होना तो ये चाहिये कि मोदी के 10 वर्ष (2014 - 2024) की तुलना कांग्रेस के 10 वर्ष (2004 - 2014) में हुये कार्यों की तुलना की जाय। परन्तु मोदी तो अपने 10 वर्षों के दो कार्यकाल में किये गये कामों की तुलना कांग्रेस के 5 दशकों के कामों से भी करने को तैयार हैं।

इसमें भी निर्लज्जता की सभी सीमाओं का अतिक्रमण करते हुये तुलनात्मक अध्ययन करना ही नहीं चाहते तो ये देश के प्रति किसी छल से कम नहीं है और भविष्य के इतिहास में कथित बुद्धिजीवियों और निष्पक्ष मीडिया को गालियों के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा और लज्जा से उनके वंशजों का सिर झुकेगा। यदि कथित बुद्धिजीवी और निष्पक्ष मीडिया के लोग अपने वंशजों की दृष्टि में ही नहीं गिरना चाहते, उनका सिर नीचा नहीं करना चाहते तो अभी भी सही रास्ते पर आ जाना चाहिये।

  • आप लोग मंहगाई को मुद्दा घोषित करते हैं तो बताईये कि पहले मंहगाई दर क्या रहा और मोदी के कार्यकाल में क्या रहा ?
  • विकास को मुद्दा कहते हैं तो बताईये कि पहले कितना निर्माण होता था, मोदी के कार्यकाल में कितना निर्माण हुआ।
  • आर्थिक स्थिति मुद्दा है तो बताईये कि पहले देश कितने नंबर पर था मोदी कार्यकाल में कितने नंबर पर गया।
  • नौकरी मुद्दा है तो बताईये कि पहले प्रतिवर्ष कितने नौकरी दिये जाते थे और मोदी के कार्यकाल में कितनी नौकरियां दी गयी।
  • रोजगार मुद्दा है तो बताईये कि पहले कितने प्रतिशत लोग बेरोजगार रहते थे वर्तमान में कितने।
  • गरीबी मुद्दा है तो बताईये कि पहले प्रतिवर्ष कितने प्रतिशत गरीब गरीबी रेखा से बाहर आते थे मोदी के कार्यकाल में कितने आये।

स्वाति मालीवाल निकली भाजपा एजेंट : आतिशी का विस्फोट

आतिशी के पास उच्चतम गुणवत्ता के विस्फोटक हैं जिससे भाजपा को बचकर रहना चाहिये। AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेत्री और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने देश को एक विस्फोटक राज बताया, आतिशी ने भाजपा के ऊपर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुये कहा :

"जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए।"

"इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह विभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है "

वैसे आतिशी के इस विस्फोट पर एक प्रश्न बनता है जिसका उत्तर आतिशी को देना चाहिये : ऐसा घूंसा और थप्पड़ या लात मारना किसे आता है जिससे कपड़े फट जायें, और चोट सिर पर दिखे ? ऐसे दिव्य ज्ञानी को तो दिल्ली का मंत्री बनाना अपमान करना है इसे तो विश्व का ज्ञान मंत्री बना देना चाहिये।

संयुक्त राष्ट्र ने भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को संशोधित कर 7% किया

RT Hindi से प्राप्त समाचार के अनुसार : यूएन की ओर से गुरुवार को '2024 के मध्य तक विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाओं' पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में 6.9 प्रतिशत और 2025 में 6.6 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है जो मुख्य रूप से मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीली निजी खपत से प्रेरित है। इसमें कहा गया है कि कमजोर बाहरी मांग का माल निर्यात वृद्धि पर असर जारी रहेगा। लेकिन फार्मास्यूटिकल्स और रसायनों के निर्यात में जोरदार इजाफे की उम्मीद है।

संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले जनवरी में अपने पूर्वानुमान में साल 2024 के लिए भारत की विकास दर 6.2 बताई थी।

पहली बार राजनीतिक दल आरोपी बनी

द‍िल्‍ली शराब घोटाले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। शराब घोटाले की घटना में जांच एजेंसी ED ने शुक्रवार को सातवीं सप्‍लीमेंट्री फाइल लगायी। ऐसा पहली बार हुआ है जब ED ने किसी राजनीतिक दल को मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी बनाया है। इस सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया गया है। शराब घोटाले मामले मे ED ने अबतक कुल 8 चार्जशीट दाखिल की हैं, इसमें 1 मेन चार्जशीट और 7 सप्लीमेंट्री चार्जशीट हैं।

बुलडोजर चलाने का ट्यूशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बाराबंकी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये कहा : "अगर कांग्रेस आई तो राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल देगी। कांग्रेस राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी।" साथ ही उन्होंने बुलडोजर चलाने से पहले उसका ट्रेनिंग लेने के लिये इंडी गठबंधन को यह संदेश भी दिया कि "अरे जरा योगी जी से लो कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं।" उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ने 500 साल के इंतजार को खत्म करके भव्य राममंदिर में श्रीरामलला को विराजमान कराया।


साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऊटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें। भाजपा का सांसद होगा तो दिल्ली और लखनऊ से योजनाएं लेकर आएगा। अगर इंडी गठबंधन का सांसद होगा तो उसका मापदंड होगा कि उसने मोदी को कितनी गाली दी। 5 साल मोदी को गाली नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है वनली कमल।

पटना में 4 वर्ष के बच्चे का शव मिला, उग्र भीड़ का आक्रोश आगजनी,

बिहार की राजधानी पटना में कल से एक चार साल का बच्चा लापता था और उसकी लगातार खोज हो रही थी। पटना के दीघा क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के नाले से लापता स्कूली छात्र का शव मिला, इसके बाद से ही इलाके में हंगामा होने लगा। लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और सामने से पुलिस भी पहुंच गई। लोग आक्रोशित हैं और सड़क जाम कर लोग आगजनी भी कर रहे हैं।

सूचना के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने पटना दानापुर रोड जाम करने के साथ ही आगजनी भी किया। कई स्कूल बसों को रोक दिया गया और राहगीरों के साथ भी मारपीट की घटना की गयी। इतना ही नहीं नाराज भीड़ ने उस स्कूल में भी आग लगा दी जहां पर बच्चा पढ़ता था। भारी संख्या में स्कूल के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और सिटी एसपी चंद्रप्रकाश और एसडीपीओ 2 दिनेश पांडेय स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

पहले बच्चे की आयु सभी जगह 4 वर्ष बताई जा रही थी, बाद में 3 वर्ष बताई जाने लगी। कितने आश्चर्य की बात है 3 वर्ष के बच्चे का स्कूल और ट्यूशन में पढ़ना। परन्तु शहरवालों के लिये, आधुनिक सदी में जीने वालों के लिये ये सामान्य बात है। असामान्य बात उनके लिये है जो पिछली सदी के और गांववाले होते हैं, जहां 5 वर्ष से पहले स्कूल नहीं भेजा जाता था। यद्यपि अब गांवों में भी ऐसी व्यवस्था का जन्म होते देखा जा रहा है।

ट्विटर बना पूरी तरह X

आज ट्विटर पूरी तरह से X बन गया है। यद्यपि ट्विटर का नाम बहुत पहले X हो गया था लोगो भी बदल गया था, किन्तु वेब एड्रेस नहीं बदला था। ट्विटर पुराने वेब एड्रेस URL पर ही काम कर रहा था। आज इसका URL भी "x.com" हो गया और ट्विटर अब पूरी तरह से X हो गया। इससे पहले तक "twitter.com" URL ही काम कर रहा था। आज लगभग 1:15 pm को इसका URL बदल गया है। अब यदि "twitter.com" को भी खोला जाता है तो वह रीडायरेक्ट होकर "x.com" पर चला जाता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर न्यायपालिका पर सांकेतिक प्रतिक्रिया दिया

ANI News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा" वाली टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा?…"

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा…कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।"

स्वाति मालीवाल ने FIR किया

स्वाति मालीवाल ने धमकी देने की बात भी बताई है कि विभव कुमार ने धमकी दिया कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी, ऐसी जगह गाड़ेंगे कि पता ही नहीं चलेगा। FIR पंजीकृत कर लिया गया है। FIR में केजरीवाल का नाम नहीं बताया जा रहा है। मेरे सिर और गर्दन पर कई प्रहार किया। मैं चीख रही थी कोई मदद करने नहीं आया। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने और भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

ANI News : AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, "पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे"

"जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। वह एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप बाहर आएं और शिकायत करें, बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई''

स्वाति मालीवाल का विडियो नया ट्विट

स्वाति मालीवाल प्रकरण में एक विडियो वायरल होने लगा जिसमें आवाज सुनी जा सकती है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुये एक ट्वीट किया है और पूरी CCTV विडियो के जाँच की मांग की। पुलिस ने विडियो को संज्ञान में लेने की बात कही है। जो विडियो सामने आया है उसमें उतना भाग है जो स्वाति मालीवाल के ही विरुद्ध जाती है।

हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

इस ट्वीट में राजनीतिक हिटमैन केजरीवाल को कहा गया है या विभव कुमार को ये स्पष्ट तो नहीं होता, लेकिन संभवतः निशाना केजरीवाल ही होने चाहिये।

स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच, विभव लापता

स्वाति मालीवाल प्रकरण में कल दिल्ली पुलिस का एक दल कल 16 मई को स्वाति मालीवाल के घर गई थी तब स्वाति मालीवाल ने पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत की । कुछ ही देर में स्वाति मालीवाल ने इसकी सूचना ट्वीट करते हुए सार्वजनिक किया और भाजपा को इस विषय पर राजनीति करने से मना किया।

देर रात पुलिस ने स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल जांच कराया । शारीरिक उत्पीड़न की घटना का एक प्रमुख अंग होता है मेडिकल जांच। मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान पाये गये। 13 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस को PCR कॉल करके शारीरिक उत्पीड़न की बात बताई थी। कॉल दो बार किया गया था। घटना के समय अरविंद केजरीवाल भी घर में थे । घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल ने विभव कुमार से पिटाई कराई । एक तथ्य यह भी बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल से राज्यसभा सीट वापस लेकर किसी अधिवक्ता को देने का प्रयास है।

सुबह दिल्ली पुलिस से एक विशेष दल विभव कुमार के घर गई थी लेकिन विभव कुमार नहीं मिले । सुबह-सुबह कोई अपने घर पर न मिले ये सामान्य बात नहीं होती और इस कारण ऐसा प्रतीत होता है कि विभव कुमार लापता हो गये हैं। लापता हो भी सकते हैं और कराये भी जा सकते हैं। विभव कुमार के अमृतसर में होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के लिये 5 दल का गठन किया।

दो दिन पहले संबंधित घटना में आप नेता केजरीवाल ने वक्तव्य दिया था कि घटना का केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और विभव कुमार पर कार्यवाही की जाएगी। घटना को निन्दनीय भी बताया था। लेकिन अगले ही दिन विभव कुमार को केजरीवाल के साथ देखा गया और संज्ञान व कार्यवाही करने का सच लोगों की समझ में आ गया।

इसके साथ ही लखनऊ ने देश को थरथर कांपते केजरीवाल को भी दिखाया साथ ही लखनऊ ने महिलाओं के प्रति इंडी गठबंधन का विचार भी सामने लाया। जब केजरीवाल से लखनऊ घटना के संदर्भ में जानकारी मांगी तो केजरीवाल कांपते हुये माइक को हटाते दिखे । “बच्चों से गलतियां हो जाती है” कहने वाले मुलायम सिंह के पुत्र होने की पुष्टि करते हुये अखिलेश यादव ने कहा इससे महत्वपूर्ण और भी कई मुद्दे हैं।

नोटा अधिकार या छलावा

नोटा का बटन मतदाताओं के लिये अधिकार कहकर लाया गया लेकिन वो दोधारी तलवार के समान है। नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है ऐसा सिद्ध नियम तो नहीं है किन्तु जब हारने वाला प्रत्याशी या राजनीतिक कार्यकर्ता आपको नोटा दबाने की सलाह देते हैं तो यह नियम सिद्ध होता है कि नोटा का प्रयोग सदा उपर्युक्त के विरुद्ध ही होता है।

कई बार जीत-हार का अंतर नोटा मत से भी कम होता है और उस समय नोटा दबाने वाले को या तो प्रतिशोधात्मक संतुष्टि मिलती है या इस बात के लिये दुःखी होते हैं कि यदि हमने नोटा न दबाया होता तो हमारा नेता हारा न होता।

वास्तव में नोटा का कोई औचित्य ही नहीं है, सभी जानते हैं कि राजनीति में छल-कपट-षड्यंत्र-अनीति-बाहुबल सबका उपयोग करना पड़ता है और वर्तमान युग में यदि एक चरित्रवान, निश्छल  व्यक्ति यदि चुनाव मैदान में उतरे तो उसको राजनीति किनारे से ही वापस भेज देती है, कुछ अपवाद अवश्य हो सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
https://trapdoortissuepush.com/jashz7jx?key=54cdd6bd7273b6d9d1fc071214c4cd35