ISC Result 2024, ICSE Result Live : रिजल्ट कैसे देखें ?
COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS ने वर्ष 2024 के लिये ICSE और ISC का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। रिजल्ट CISCE वेबसाईट पर देखा जा सकता है साथ ही डिजिलॉकर से भी देखा जा सकता है और SMS द्वारा भी जाना जा सकता है।
ISC Result 2024, ICSE Result Live : रिजल्ट कैसे देखें ? |
CISCE Result Live : CISCE बोर्ड ने इस वर्ष 2024 में जिन छात्रों का परीक्षा लिया था उनके परीक्षा परिणाम (Result) प्रकाशित कर दिया है जिसे बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। इससे पहले ही यह सूचना दी जा चुकी थी कि ICSE Result (कक्षा 10) और ISC Result 2024 (कक्षा 12) दोनों के परीक्षा परिणाम को प्रकाशित करने के लिये 6 मई 2024 सोमवार को 11:00 AM पर प्रकाशित किया जायेगा।
परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा का काल समाप्त हो चुका है और CISCE Result Live कर दिया गया है जिसे CISCE (COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। CISCE की अधिकारी वेबसाइट का URL है : https://cisce.org/ यदि वेबसाइट पर किसी प्रकार की समस्या हो तो यहां क्लिक करके भी देखा जा सकता है।
रिजल्ट कैसे देखें
रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल : https://cisce.org/ है, अन्य यूआरएल भी बताया गया है https://results.cisce.org . ये दोनों ही यूआरएल (Web Adress) को एक अन्य यूआरएल पर रीडायरेक्ट होते भी देखा गया है जो आगे दिया गया यूआरएल : https://resultsda89975eb26c6e4086d2c93f302788b8.trafficmanager.net/ है। अतः इन तीनों लिंक में से जो भी खुले उसे खोलकर रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके साथ ही https://results.nic.in/ पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS |
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट का ऊपर ऊपर दिया गया पृष्ठ खुलने के बाद आपको अपने परीक्षा के लिये ICSE Result और ISC Result जो देखना हो उसको चुने।
यदि आधिकारिक वेबसाइट के खुलने में किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे रिजल्ट पेज पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें :
फिर अगला पेज कुछ इस प्रकार से दिखेगा जिसमें आवश्यक जानकारी देकर सबमिट करने के बाद रिजल्ट मिलेगा। रिजल्ट के लिये आपसे ये जानकारी मांगी जाती है :
- सबसे पहले ड्रॉप डाउन मेनू से कोर्स को चुने।
- दूसरे बॉक्स में UID डालें।
- तीसरे बॉक्स में INDEX डालें।
- चौथे बॉक्स में कैप्चा कोड भरें।
- फिर शो Result पर क्लिक करें।
DigiLocker (डिजिलॉकर) पर कैसे देखें
यदि आप DigiLocker (डिजिलॉकर) पर रिजल्ट देखना चाहें तो उसके लिये आप DigiLocker (डिजिलॉकर) की वेबसाइट पर जा सकते हैं या मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपका पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है तो नया अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी किन्तु यदि पहले से अकाउंट नहीं बना है तो अकाउंट भी बनाना होगा।
DigiLocker Sign up
डिजिलॉकर पर साइन अप करें या मोबाइल ऐप में साइन अप करें।
- स्टेप 1 - सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट (https://digilocker.gov.in.) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।
- स्टेप 2 - अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके मांगी गयी अन्य जानकारियां देकर अपना डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं।
- स्टेप 3 - अपने क्रेडेंशियल (ID & Password) के साथ लॉगिन करें और डिजिलॉकर से अपना आधार कार्ड लिंक कर लें।
- स्टेप 4 - फिर डिजिलॉकर में होम पर ही Class X Marksheet और Class XII Marksheet का आइकॉन दिखेगा, यदि न दिखे तो Search करके क्लिक करें।
- स्टेप 5 - फिर बोर्ड दिखेगा से अपना बोर्ड (Centreal Board Of Secondary Education) का चयन करें।
- स्टेप 6 - पहले बॉक्स में नाम पहले से दिखेगा। दूसरे बॉक्स में रोल न० और तीसरे बॉक्स में वर्ष भरें और Get Document पर क्लीक करें।
- स्टेप 7 - ICSE, ISC रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
सुविधा हेतु नीचे कुछ स्क्रीन शॉट दिये गए हैं जिससे आपको डिजीलॉकर से मार्कसीट डाउनलोड करने में सहयोग मिल सकता है :
स्टेप 4 |
स्टेप 5 |
स्टेप 6 |
मोबाइल ऐप में भी लगभग सामान प्रक्रिया ही होती है।
CISCE रिजल्ट SMS से कैसे देखें
- स्टेप 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जायें।
- स्टेप 2 : क्रिएट मैसेज में ISC या ICSE स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें।
- स्टेप 3 : फिर इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें।
- स्टेप 4 : थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में दिये गये ID का रिजल्ट आ जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण आलेख :
NEET 2024 : पेपरलीक बना नया मुद्दा, मुन्नाभाई पकड़ा गया, NEET ने क्या कहा ....
All about Democracy : लोकतंत्र क्या है, लोकतंत्र के स्तम्भ, लोकतंत्र की विस्तृत जानकारी ..
विनाशकाले विपरीत बुद्धि में फंसी कांग्रेस और राहुल की उलझन - Congress & misdeeds
क्या कांग्रेसी नेताओं को पता चल गया है कि पप्पू कौन है ? Race to leave congress
Election : क्या है वोट जिहाद ? Vote zihad
Fire Incident : NGO, मीडिया, संगठन सभी सोये क्यों रहते हैं ?