Modi's Nomination : नमो बने काशी प्रत्याशी

 Modi's Nomination : नमो बने काशी प्रत्याशी 

आज प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बने "नमो बने काशी प्रत्याशी", काशी के मोदी या मोदी का काशी, कहते क्या काशी के वासी ?

नमो बने काशी प्रत्याशी

कल मोदी ने काशी में भव्य रोड शो किया था, पूरी की पूरी काशी भगवामय दिखी। जिधर देखो मोदी का चित्र जहां सुनो मोदी-मोदी, और स्थिति तो ये है कि जो मोदी के पक्ष में बोलना-लिखना नहीं चाहते हैं उन्हें भी मोदी-मोदी करना पर रहा है, उन्हें भी 400 पार सुनना पर रहा है। ये समझना कठिन नहीं है कि उन लोगों के ऊपर क्या बीत रही होगी, किस तरह से कलेजे पर सांप लोट रहा होगा। लेकिन जनता है कि मोदी-मोदी का ऐसा नारा लगाने लगी कि उनको भी बोलने-लिखने के लिये इसके अतिरिक्त और कुछ मिल ही नहीं रहा है। 

नमो का नामांकन काशी का समर्थन 

आज मोदी ने काशी लोकसभा सीट जिसे मुक्तिधाम, शिव की नगरी आदि कहा जाता है; से लोकसभा चुनाव 2024 के लिये अपना नामांकन कराया। मोदी के नामांकन में चार प्रस्तावक थे : पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर। 

मोदी : दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा

9:35 बजे प्रातः 7 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा किया।  पूजा करते हुए उन्होंने चांदी के कलश से दूध का अर्घ्य प्रदान किया। शेष पूजा करके उन्होंने गंगा की आरती उतारी। दशाश्वमेध घाट पर मोदी को गंगाभक्त के रूप में देखा गया। गंगा पूजन करके मोदी ने देश को अपनी उस संस्कृति का भी स्मरण कराया जिसे कुछ दशकों से भुला दिया गया था। लोग केक कटते हुये, फीता कटते हुये तो देखते थे लेकिन पूजा और आरती करते हुये प्रधानमंत्री को नहीं देख पाते थे। गंगा पूजन का कार्यक्रम 15 मिनट का था। 

गंगापूजन करके क्रूज पर सवार होकर मोदी नमो घाट गये। लगभग साढ़े ग्यारह बजे मोदी कालभैरव मंदिर गये और काशी के कोतवाल कालभैरव की पूजा करके उनसे अनुमति लेकर दोपहर 11:40 बजे मोदी नामांकन करने के लिये बाहर गये। मोदी से पहले ही गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदि कई प्रमुख नेता सहित अन्य कई NDA के भी प्रमुख नेता जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंच गये थे। 

मोदी 11:45 बजे जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जब प्रधानमंत्री जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे तो कपड़े बदल चुके थे। प्रधानमंत्री ने 12:00 बजे लगभग अपना नामांकन पत्र वाराणसी के जिलाधिकारी को सौंपा। ये मोदी का वाराणसी में तीसरा नामांकन था। मोदी के नामांकन में 12 मुख्यमंत्री भी सम्मिलित हुये। प्रधानमंत्री के नामांकन पर मात्र काशी के जनता में ही उत्साह नहीं था पूरे देश की जनता सब कुछ छोड़कर मोदी को ही देख रही थी। 

मोदी कब कहाँ जायेंगे इसकी जानकारी पहले से सबको थी और देखा गया कि मोदी के आने से घंटों पहले लोग उनकी प्रतीक्षा करने के लिये आने लगे थे। जहां कहीं से भी मोदी को देखा जा सकता था हर जगह लोगों की भारी भीड़ थी। पूरी काशी को मोदीमय होते देखा गया। 

इससे पहले भी मोदी काशी से ही लोकसभा पहुंचे थे और उससे पहले 2014 में भी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब भी उन्होंने काशी से ही चुनाव लड़ा था और संसद पहुंचे थे। 

मोदी के सामने कौन 

कांग्रेस ने मोदी के सामने अजय राय को INDI गठबंधन की तरफ से उतारा है। इसके साथ ही बहुत सारे लोगों ने इस इच्छा से की मोदी के साथ चुनाव लड़ना बड़ी बात है; पहले ही नामांकन कराया था। बहुत सारे प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं मात्र मोदी के साथ अपना नाम जोड़ने के लिये ही चुनाव के लिये वाराणसी से नामांकन कराया है। कांग्रेस प्रत्यासी अजय राय भी अपना सौभाग्य ही मान रहे होंगे कि कांग्रेस ने उनको वाराणसी से प्रत्यासी बनाया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
https://trapdoortissuepush.com/jashz7jx?key=54cdd6bd7273b6d9d1fc071214c4cd35